ज्ञानश्वरी महाविद्यालय धमनगांव के छात्र—छात्राओं रैली निकालकर मतदाताओं को किया जागरूक
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिले के ज्ञानश्वरी महाविद्यालय धमनगांव के छात्र—छात्राओं व शिक्षको ने मतदान जागरूकता अभियान के तहत रैली निकाला कर लोगों को जागरूक किया गया और जिलेवासियों को मतदान के लिए प्रोत्साहित किया गया। वही रैली में भारत का भाग्यविधाता हूं ,अब तो मैं मतदाता हूं , सबको को ये समझना हैं, सबको वोट दिलाना हैं , सरकार बनाना आता हैं क्योंकि हम मतदाता हैं, इस प्रकार से छात्र छात्राओं के व्दारा नारे लगाए गए। साथ ही नागरिकों को मतदान के प्रति जागरूक कर उन्हे उसके वोट की अहमियत बताई। सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग कर मज़बूत लोकतन्त्र में सहभागी बनने की अपील की गई।