जिले के खाद, बीज दुकानों में किया जा रहा औचक निरीक्षण….
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| कृषि विभाग द्वारा जिले में खाद बीज के अवैध विक्रय परिवहन एवं कालाबजारी को रोकने के लिए जिला स्तरीय स्तरीय निरीक्षण दल एवं विकासखण्डवार खाद, बीज एवं कीटनाशक निरीक्षकों की नियुक्ति की गई है। निरीक्षण दल के द्वारा खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं के दुकानों का औचक निरीक्षण की जा रही है। जिले में कालाबाजारी नमूना मानक, अमानक, मिसब्राण्ड, अवैध भण्डारण, अवैध परिवहन, अधिक कीमत पर बिना लायसेंस के विक्रय एवं लायसेंसधारियों और केन्द्रों का भौतिक सत्यापन आदि के मामलों में वैद्यानिक कार्यवाही की जा रही है। उक्त दल के गंभीर प्रकरणों में एफआईआर भी दर्ज की जाएगी।
इसी तारतम्य में आज उपसंचालक कृषि सुश्री अभिलाषा चौरसिया एवं बीज, खाद निरीक्षक सुश्री प्रियंका ठाकुर द्वारा सहकारी समिति लेम्पस सरहरी विकासखण्ड डिण्डौरी एवं सहकारी समिति लेम्पस हर्रा विकासखण्ड बजाग का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पाई गई अनियमितता एवं प्रबंधक की अनुपस्थिति पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। खरीफ वर्ष 2023-24 उपार्जन हेतु पंजीयन का कार्य निरन्तर प्रगतिरत है। पंजीयन की तिथि 15 अक्टूबर 2023 से बढ़ाकर 20 अक्टूबर 2023 तक कर दी गई है। साथ ही पंजीयन कार्य में आ रही तकनीकी त्रुटि के निराकरण हेतु चर्चा की गई एवं संबंधित समितियों के प्रबंधकों को अधिक से अधिक कृषकों के पंजीयन करने हेतु निर्देशित किया गया।