(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। कलेक्टर रत्नाकर झा ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित जनसुनवाई में 70 आवेदन की सुनवाई की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार विष्वकर्मा, मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू अरूण कुमार, संयुक्त कलेक्टर सुश्री रजनी वर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.रमेश मरावी, जिला आपूर्ति अधिकारी आर.एम.सिंह सहित विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे। जनसुनवाई में आवेदकों के द्वारा विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किये गए। प्राप्त आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण किया गया। जिन आवेदन पत्रों का तत्काल निराकरण नहीं हो सका। उसके लिए आवेदकों को समय-सीमा दे दी गई है।
डिण्डौरी: जनसुनवाई में 70 आवेदन पत्रों की सुनवाई की गई
You Might Also Like
- Advertisement -