जबलपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर मप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में आज शनिवार को उच्च न्यायालय से लेकर जिला व तहसील सहित अन्य अदालतों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी प्राधिकरण के सदस्य सचिव राजीव कर्महे ने दी, उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर व्यापक तैयारी की गई है। मप्र उच्च न्यायालय की मुख्यपीठ जबलपुर, खंडपीठ इंदौर व ग्वालियर के अलावा जबलपुर सहित राज्य की सभी अधीनस्थ अदालतों में परस्पर सहमति से विवाद हल किए जाएंगे। पूर्व चरण में ऐसे मामले सूचीबद्ध कर लिए गए हैं, जो समझाइश से निराकृत हो सकते हैं। हर बार की तरह इस बार भी बिजली, बैंक, नगर निगम आदि के मामलों में समझौता करने पर छूट का प्रविधान किया गया है।
कुल 18 खंडपीठ का गठन
नेशनल लोक अदालत में उच्च न्यायालय की तीन पीठों में कुल 18 खंडपीठ और अधीनस्थ न्यायालयों में 1331 खंडपीठ का गठन किया गया है, इस प्रकार संपूर्ण मध्यप्रदेश में 1349 खण्डपीठों का गठन किया जाकर लगभग 1 लाख 75 हजार से अधिक लंबित प्रकरणों और 4 लाख से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों को लोक अदालत हेतु रैफर्ड किया गया हैं।
प्रधिकरण की प्रदर्शनी, निराकरण के बाद देंगे पौधे
सदस्य सचिव राजीव कर्महे ने बताया कि हर प्रकरण के निराकरण के बाद वादी-प्रतिवादी को पौधे दिए जायेंगे। वहीं विधिक सेवा प्राधिकरण व सरकारी योजनाओं की जानकारी के लिए प्रर्दशनी का भी आयोजन किया गया है।