◆ रोजगार सहायक के द्वारा समग्र आईडी एवं जॉब कार्ड बनाने के एवज में लिए जा रहे हैं पैसे:-
◆ जनपद पंचायत डिण्डौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी माल का मामला:-
(रामसहाय मर्दन) डिण्डौरी। जनपद पंचायत डिण्डौरी अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी माल के समस्त पंचगण ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर पंच परमेश्वर की राशि मनमानी ढंग से आहरण करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से आवेदन देकर शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। दिए गये शिकयत पत्र में उल्लेख किया कि ग्राम पंचायत के संरपच, सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा ग्राम पंचायत में जो भी कार्य चल रहे हैं या किया जा चुका है, जिसकी जानकारी सिर्फ दो पंचो के अलावा किसी भी पंचो को नहीं दिया जा रहा हैं। वहीं संरपच, सचिव और रोजगार के द्वारा पंच परमेश्वर राशि की मनमानी ढंग से आहरण किया जा रहा है। पंचो का आरोप है कि न तो पंचो का बैठक लगाया जा रहा है, न मासिक मीटिंग लगभग सात माह से बैठक नहीं लगाया गया और संरपच, सचिव के द्वारा फर्जी प्रस्ताव बनाकर गलत ढंग से राशि का आहरण किया जा रहा है। ऑनलाइन देखने पर आहरण राशि की जानकारी मिली हैं। वही ग्राम भरवई माल में मुकद्दम के घर से चौकी टोला की अफरोज रोड का कार्य अपूर्ण है। जिसे गुणवत्तपूर्ण निर्माण करने की मांग की है। पंचों का कहना है। किरोजगार सहायक के द्वारा समग्र आई.डी. एवं जॉब कार्ड बनाने के एवज पैसे लिया जा रहा हैं। सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के मनमानी के चलते ग्राम वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है। जनसुनवाई में आए पंचों ने सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक के द्वारा नाला विस्तारीकरण ग्राम देवरी माल कुंडाली नाला एवं पोषक ग्राम भरवई रोरा नाला में विस्तारीकरण का कार्य किया गया है जो कि गुणवत्ताहीन निर्माण है, जिस की उच्च स्तरीय जांच कराने के साथ-साथ ग्राम पंचायत किये गए सभी निर्माण कार्यों की जांच करा लापरवाही बरतने वाले सरपंच, सचिव और रोजगार सहायक पर कार्रवाई की मांग की है और सरकार की सभी जन हितेषी महत्वपूर्ण योजनाओं और निर्माण कार्यों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने की मांग की है।