डिंडौरी| शहपुरा विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर के कार्यालय में बस्तरा माल, मानिकपुर, भरौठीमाल, मोहरा कला,सरसवाही माल,पायली घुघरी, पिपरिया माल, ग्राम पंचायत की महिला मेटों को महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत महिला मेटों को योजना की जानकारी एवं कौशल बढ़ाने एवं सफल क्रियान्वयन को लेकर उपयंत्री ऋषभ सिक्का के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। ग्राम पंचायत की महिला मेटों को अधिक जानकारी और तकनीकी जानकारी के साथ उपयंत्री ऋषभ सिक्का ने महिलाओं को प्रशिक्षण दिया । मनरेगा जॉब कार्डधारियों को जागरूक और आवश्यक सहयोग करने को कहा, आधार के माध्यम से भुगतान डीबीटी के माध्यम से सीधे हितग्राहियों के खाते में जाएगा। जॉबकार्ड हितग्राहियों को अपना आधार कार्ड पासबुक के साथ बैंक में ले जाना होगा तत्पश्चात केवाईसी फॉर्म भरकर बैंक में जमा करना होगा यह करने के बाद 24 घंटों के अंदर हितग्राही इस प्रणाली का लाभ ले सकते हैं।