डिंडौरी| बहुजन समाज पार्टी इकाई जिला डिंडौरी 02 नवम्बर 2022 को क्लेक्टर मुख्यालय के सामने प्रदेश के मुखिया के नाम महत्वपूर्ण 10 सूत्रीय माँग पूरी करने को लेकर एक लिखित ज्ञापन व 12 बजे से 04 बजे तक धरना पार्टी पदाधिकारीकार्यकर्त्ता के द्वारा किया जाएगा। मिली जानकारी के मुताबिक क्लेक्ट्रेड तिराहे पर महत्व पूर्ण 10 सूत्रीय माँगो के धरना प्रदर्शन किया जाएगा साथ ही 07 जनपद के ग्रामीण शासन की संचालित योजनाओ से वंचित पीडितो की शिकायतो का पंजीयन कर क्लेक्टर,संबधित विभाग प्रमुख से जबाब तलब करते न्याय की प्रत्याक्षा रख पहल की जावेगी। जहाँ बहुजन समाज पार्टी इकाई जिला डिंडौरी सात ब्लाक साथी कर्मण्ठ कार्यकर्त्ताओ से अनुरोध किया गया कि अपने–अपने क्षेत्र के गरीब योजना के लाभ वंचित परेशान पीडितो को साथ अपनी मांगों को प्रशासन के समक्ष रखें।