Dindori

डिंडौरी। धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया नगर में माँ नर्मदा प्राकट्य उत्सव….

डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| माँ नर्मदा प्राकट्य उत्सव नगर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, नर्मदा जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में नगर के मुख्य मार्गो को चुनरी और लाईट से सजाया गया साथ ही जगह— जगह बड़े पैमाने पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। वही बड़ी संख्या में सुबह से ही श्रद्धालुओं ने माँ नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाई, इस दौरान श्रद्धालुओं ने मां रेवा की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की हैं। नर्मदा के मढि़या घाट,शनि घाट समेत जोगी टिकरिया तक नर्मदा के दोनों तटों पर भक्तों का तांता लगा रहा । देर शाम मढि़या घाट में माई की महा आरती उतारी गई, इस दौरान नर्मदा में लंबी चुनरी अर्पित की गई, महा आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन समेत परिक्रमा वासी एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे हैं।

• सेन समाज के द्वारा किया गया विशाल भंडारा का आयेजन…

नर्मदा प्राकट्य उत्सव पर नगर में जगह—जगह भंडारा का आयोजन किया। इसी क्रम में सेन समाज के द्वारा गायत्री मंदिर परिसर शंकर घाट के बाजू में विशाल भंडारा का आयेजन किया गया। जहा समाज के लोगो के द्वारा मां नर्मदा की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया। वही भंडारा कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष अवध राज बिलैया पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। जहां बड़ी संख्या में नर्मदा भक्तों ने प्रसाद ले पुण्य लाभ लिया।

Back to top button