जिला ब्यूरो/रामसहाय मर्दन
डिंडौरी| जिले के जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी में बुधवार को , घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अमरपुर उपयंत्री अमित ननोटे एस डी ओ दुबे जी, ग्राम पंचायत किसलपुरी सरपंच ऊषा बनवासी,, उपसरपंच विनोद पाठक, सचिव नंद कुमार गौतम, सहायक सचिव, देवेन्द्र धुमकेति, , पूर्व सरपंच ,,(सरपंच) ,,पति, आत्माराम बनवासी, पंच, और ग्रामीणों द्वारा फलदार पौधे लगाये गए, उपयंत्री , SDO , व सरपंच उषा बनवासी,, उपसरपंच विनोद पाठक द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाने की अपील पंचायत क्षेत्र के रहवासियों से की गई।
Contents
जिला ब्यूरो/रामसहाय मर्दनडिंडौरी| जिले के जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी में बुधवार को , घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अमरपुर उपयंत्री अमित ननोटे एस डी ओ दुबे जी, ग्राम पंचायत किसलपुरी सरपंच ऊषा बनवासी,, उपसरपंच विनोद पाठक, सचिव नंद कुमार गौतम, सहायक सचिव, देवेन्द्र धुमकेति, , पूर्व सरपंच ,,(सरपंच) ,,पति, आत्माराम बनवासी, पंच, और ग्रामीणों द्वारा फलदार पौधे लगाये गए, उपयंत्री , SDO , व सरपंच उषा बनवासी,, उपसरपंच विनोद पाठक द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाने की अपील पंचायत क्षेत्र के रहवासियों से की गई।