जिला ब्यूरो/रामसहाय मर्दन
डिंडौरी| जिले के जनपद पंचायत अमरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत किसलपुरी में बुधवार को , घर घर तिरंगा हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण कर ग्रामीणों को जागरूक किया गया, इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत अमरपुर उपयंत्री अमित ननोटे एस डी ओ दुबे जी, ग्राम पंचायत किसलपुरी सरपंच ऊषा बनवासी,, उपसरपंच विनोद पाठक, सचिव नंद कुमार गौतम, सहायक सचिव, देवेन्द्र धुमकेति, , पूर्व सरपंच ,,(सरपंच) ,,पति, आत्माराम बनवासी, पंच, और ग्रामीणों द्वारा फलदार पौधे लगाये गए, उपयंत्री , SDO , व सरपंच उषा बनवासी,, उपसरपंच विनोद पाठक द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा घर घर तिरंगा लगाने की अपील पंचायत क्षेत्र के रहवासियों से की गई।