डिंडौरी| सामाजिक दिशा के विभिन्न आयामों में काम करने वाली क्रांतिकारी संस्था धारा सरस्वती शैक्षणिक एवं समाज उत्थान समिति (DSS MP) लगातार पौधारोपण का कार्य कर रही है। समिति ने आज लगातार 17 वाँ रविवार सिलगी नदी के समीप इंदौरी मार्ग में पौधारोपण कर पौधों का संरक्षण किया। आज भारतीय किसान संघ डिंडौरी जिलामंत्री व डीएसएस मध्यप्रदेश के सचिव अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू ने अपने जन्म दिवस को खास बनाने के लिए टीम के साथ मिलकर पौधारोपण महाअभियान के तहत पौधरोपण किया,साथ ही सभी लोगों से अपील किया है की शुभ अवसरों में पौधारोपण अवश्य करें जिससे पर्यावरण संतुलित रहे।साथ ही टीम इंदौरी के पोषक ग्राम खन्नी टोला में पहुंचकर कृषकों के साथ बैठकर उन्हें सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दिए ।जिलामंत्री के इस जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए भारतीय किसान संघ डिण्डोरी के सातों विकासखंड के पदाधिकारियों ने पौधारोपण कर जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू को जन्म दिन की बधाई दिए है ।इस पौधारोपण महाअभियान के पावन अवसर में भारतीय किसान संघ डिण्डोरी के जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू ने सभी को जैविक कृषि अपनाने को कहा जिससे पर्यावरण में संतुलन बना रहे। इस बीच आध्यात्मिक क्रांति के प्रणेता सोहन जी ने पौधे लगाने को पवित्र काम बताया और बताया कि पौधारोपण आत्मीय कार्य है। आज के पौधारोपण महाअभियान में भारतीय किसान संघ डिण्डोरी के जिलाध्यक्ष व जैविक कृषि विशेषज्ञ बिहारी लाल साहू,जिलामंत्री व डीएसएस के सचिव अधिवक्ता निर्मल साहू,आध्यात्मिक क्रांति के प्रणेता सोहन, योगगुरू ब्रजबिहारी, पत्रकार भीम शंकर साहू,समिति के शिक्षा प्रभारी इंजिनियरिंग देवेन्द्र साहू ,भारतीय किसान संघ तहसील मेंहदवानी अध्यक्ष चिरौंजी लाल चंद्रोल,सदस्य नीरज साहू, विवेक साहू, जतिन साहू, श्रीराम वनवासी, संयोजिका नरबदिया वनवासी, रंजीता, नंदनी, श्रद्धा, श्वेता, नितिन, पंकज सहित लोग उपस्थित रहे।