डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| रक्तदान “महादान” यह स्लोगन आपने अनेकों बार सुना ही होगा कहा जाता है कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता क्योंकि रक्त प्राकृतिक रूप से जीवित शरीर में ही निर्मित होती है इसे बनाया नहीं जा सकता और जो चीज इंसान बना नहीं सकता उससे बड़ी अनमोल चीज इस दुनिया में कुछ नहीं हो सकता। आज किसी मानवता और इंसानियत की मिसाल प्रस्तुत करते हुए समाजसेवी मुरली मनोहर पाराशर सतत प्रयास से आए दिन रक्तदान के प्रति युवाओं को जागरूक कर रक्तदान कराया जा रहा है। समाजसेवी ने कहा कि अपने लहू से किसी जीवन बचा सकते और यही इंसानियत का फर्ज निभाने का मौका इंसान को मिलता है। आज इसी क्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर मुरली पाराशर के द्वारा जब जिला अस्पताल में भर्ती 60 वर्षीय बुजुर्ग की जानकारी समाजसेवी युवा ओम ठाकुर पिता रमेश सिंह उम्र 32 वर्ष को दिया गया जिसके बाद तत्काल ग्राम बुडरूखी निवासी युवक ओम सिंह ठाकुर के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान किया गया। वही ओम सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया है कि उनका यह पहला रक्तदान है, रक्तदान कर वे बहुत अच्छा महसूस कर रहे हैं और साथ सभी युवाओं से जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करने की अपील की है। वहीं रक्तदान के दौरान मुरली मनोहर पाराशर,वेद प्रकाश ठाकुर पत्रकार गणेश मरावी ,रामेश्वर ठाकुर उपस्थित रहे।