पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल में मिला सम्मान…
डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| मध्य प्रदेश के ख्याति प्राप्त माधव राव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय व शोध संस्थान भोपाल द्वारा डिंडौरी जिले के नई दुनिया ब्यूरो चीफ आशीष शुक्ला को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर डा. लक्ष्मीनारायण गुप्त पुरस्कार से सम्मानित किया गया। आदिवासी बहुल जिले डिंडौरी में पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर शुक्ला को खोजी पत्रकारिता के लिए यह सम्मान मिला। सप्रे जी की जयंती के अवसर पर माधव राव सप्रे स्मृति समाचार पत्र संग्रहालय व शोध संस्थान भोपाल में 19 जून सोमवार को अलंकरण समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ सत्यनारायण शर्मा,पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित संग्रहालय के संस्थापक व संयोजक वरिष्ठ पत्रकार विजय दत्त श्रीधर, लब्ध प्रतिष्ठित संपादक महेश श्रीवास्तव ने यह पुरस्कार प्रदान किया। इस दौरान शुक्ला को प्रशस्ति पत्र के साथ साल,पेन,पुस्तक से विधानसभा अध्यक्ष द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि प्रिंट मीडिया पत्रकारिता का आधार है। इसी मजबूत आधार पर ही अन्य सभी मीडिया खड़ी है। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में ख्याति प्राप्त पत्रकार मौजूद रहे।गौरतलब है कि उमरिया जिले के ग्राम बड़ेरी निवासी आशीष शुक्ला उमरिया के बाद भोपाल, अनूपपुर, शहडोल और डिंडौरी जिले में भी लंबे समय से सेवाएं दे रहे है।