डिंडौरी| एक अनजान से खून का रिश्ता बना देता है रक्तदान….

डिंडौरी| एक अनजान से खून का रिश्ता बना देता है रक्तदान….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| रक्तदान “महादान” यह स्लोगन आपने अनेकों बार सुना ही होगा कहा जाता है कि रक्तदान से बढ़कर कोई दूसरा दान नहीं हो सकता क्योंकि रक्त प्राकृतिक रूप से जीवित शरीर में ही निर्मित होती है इसे बनाया नहीं जा सकता और जो चीज इंसान बना नहीं सकता उससे बड़ी अनमोल चीज इस दुनिया में कुछ नहीं हो सकता। आज इसी मानवता और इंसानियत की मिसाल समाजसेवी समर सिंह धूमकेती ग्राम रमपुरी निवासी युवक ने अपने स्वेच्छा डिंडौरी जिला अस्पताल आकर रक्त दानकर किया पेश किया है। उनके द्वारा रक्तदान के प्रति गांव के अन्य युवाओं को जागरूक कर रक्तदान भी कराया जा रहा है। समाजसेवी समर सिंह धूमकेती ने कहा कि अपने लहू से किसी अनजान जीवन को बचा सबसे बड़ी इंसानियत का फर्ज निभाना है। साथ ही समाज के लोगों को आगे आकर रक्तदान करने की अपील की है।

editor

Related Articles