डिंडौरी, राठौर रामसहाय मर्दन। कलेक्टर श्रीमती नेहा मारव्या ने शहपुरा नगर परिषद का औचक निरीक्षण कर नगर विकास से संबंधित विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान नगर परिषद अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर बजट एवं गतिविधियों की जानकारी ली गई।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अधिकारी द्वारा पार्क निर्माण हेतु भूमि की मांग की गई, जिस पर कलेक्टर ने तहसीलदार को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिए। नगर में सौंदर्यीकरण के तहत फुटपाथ किनारे दुकानों को चिन्हित कर सब्जी मंडी, चौपाटी और बस स्टैंड विकसित करने के निर्देश भी दिए गए। साथ ही मुख्य सड़क पर डिवाइडर, पौधारोपण और स्ट्रीट लाइट लगाने की बात कही गई।
कलेक्टर ने अमृत सरोवर, पेयजल पाइपलाइन, सीसी रोड, पार्क और नेशनल हाईवे पर स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु समन्वय में कार्य करने के निर्देश भी दिए। आमजन को शुद्ध पेयजल सुलभ कराने के लिए जगह-जगह वाटर कूलर लगाने के निर्देश भी दिए गए।
इसके पश्चात कलेक्टर श्रीमती मारव्या ने शहपुरा विकासखंड में संचालित अवंतिका दीदी कैफे का निरीक्षण किया। उन्होंने मैनेजर संगीता बरमैया से भोजन की गुणवत्ता और बिक्री की जानकारी ली, जहाँ बताया गया कि प्रतिदिन 5 से 10 हजार रुपये की आय होती है। कुक को 10 हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाता है। कलेक्टर ने स्वयं डोसा और मंगौड़ी खाकर गुणवत्ता की सराहना की और दीदी कैफे को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष शालिनी अग्रवाल, उपाध्यक्ष मुकेश साहू, सीईओ जिला पंचायत अनिल कुमार राठौर, शहपुरा एसडीएम ऐश्वर्य वर्मा, तहसीलदार पुष्पेन्द्र पेन्द्रो, सीएमओ सुखमन कुलेश एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।