डिंडौरी|हार्टफुलनेस एडुकेशन कान्हा शांति वनम हैदराबाद में दिनाँक 02/01/23 से 06/01/23 तक आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में मप्र जन अभियान परिषद जिला डिंडोरी के जिला समन्वयक भुवन सिंह गेहलोत,समस्त विकासखंड के विकासखंड समन्वयक,अमरलाल धुर्वे,भानु प्रताप मरावी,गणेश सिंह राजपुत,डॉ निलेश्वरी वैश्य,अंजू दुबे,मंजुलता राव,सुशीला ठाकुर, मेंटर्स बिहारी लाल साहू,कृष्ण कुमार साहू,कल्पना मार्को,प्रकाश राजपूत, आनंद गवले,दिलीप बर्मन,ख़ामोद चंदेल सहित एवं नवांकुर संस्था प्रतिनिधि सहित कुल 75 सदस्यों का दल कान्हा शान्ति वनम हैदराबाद में जन अभियान परिषद के महानिदेशक बी आर नायडू के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करते हुए जिसमें योगा,ध्यान,सफाई,प्रार्थना हार्टफुलनेस शांतिवनम की जानकारी,हार्टफुलनेस एजुकेशन, आत्म निर्भर,जल संरक्षण,मृदा संरक्षण,जंगल आदि जैसे विषयों का विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रहे है।