बम—बम भोले बोलते हुए कांवडिंयों ने 42 किलोमीटर का सफर तय करते हुए किया जल अभिषेक….
डिंडौरी,शहपुरा| मां नर्मदा के पावन तट कनई संगम मालपुर से जल भरकर मानिकपुर गांव के कावड़िया 42 किलोमीटर का पैदल सफर करते हुए मानिकपुर गांव पहुंचे जहां कावड़ियों का ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया गया। कावड़ियों ने बम—बम भोले नारे लगाते हुए डीजे की धुन पर नाचते हुए भोले की भक्ति में लीन होकर भगवान शिवशंकर का जल चढ़ाकर उनका जलअभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं ने कांवडिंयों को जल,चाय पिलाकर जगह जगह स्वागत किया कावड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालु बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए चल रहे हैं वही डीजे पर बज रहे। भजनों की धुन पर नाचते हुए चल रहे है ,मानिकपुर गांव के कावड़ियों जल भरकर मंगलवार को वापस गांव पहुंचे जहां ग्रामीणों ने कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया और उसके उपरांत कावड़ियों ने भगवान शिवशंकर का जल चढ़ाकर उनका जलअभिषेक किया।