डिंडौरी/शहपुरा| किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान संघ जिला डिंडोरी के सातो विकासखण्ड में एक साथ माननीय प्रधानमंत्री के नाम 17 सूत्रीय मागों को लेकर ज्ञापन वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम पर 31 सूत्रीय और स्थानीय समस्याओं को लेकर माननीय कलेक्टर के नाम अलग-अलग विकासखण्डों से अनोकों समस्यों पर जैसे विद्युत,पानी,सड़क,कृषि,राजस्व आदि को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें ज्ञापान को लेकर भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू,जिलामंत्री अधिवक्ता निर्मल कुमार साहू,अधिवक्ता लवकुश झारिया इसी प्रकार संघ के मेंहदवानी अध्यक्ष चिरौंजी लाल चंद्रौल,उपाध्यक्ष राम प्रमोद साहू,मंत्री प्रभुराम साहू, कोषाध्यक्ष खूबचंद साहू,कार्यालय मंत्री गुलाब भवेदी, श्रीराम वनवासी,सहदेव साहू, अमरनाथ साहू,समनापुर अध्यक्ष फलेन्द्र चंदेल,जवाहर सोनवानी,लक्ष्मी चंदेल अमरपुर अध्यक्ष जय कुमार भवानी,बजाग,करंजिया,और डिंडोरी तहसील अध्यक्ष हर्ष गुप्ता जिला उपाध्यक्ष खामोद चंदेल, सुरेन्द्र मरावी,भुवन पाराशर इंद्रजीत चंदेल आदि किसानों ने ज्ञापन सौंपा।