डिंडौरी | जिले गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री जयंती के पावन अवसर पर करंजिया में कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे के समर्थन में “नाथूराम गोडसे अमर रहे” के नारे लगाए जाने का मामला सामने आया है। इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।
घटना की निंदा करते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी करंजिया के अध्यक्ष अयोध्या सिंह बिसेन ने इसे राष्ट्रविरोधी कृत्य बताया है। उन्होंने महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश के नाम थाना प्रभारी करंजिया को ज्ञापन सौंपते हुए समर्थ नामदेव, प्रकाश यादव, निखिल साहू सहित अन्य संबंधित लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
कांग्रेस नेताओं ने अपने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 2 अक्टूबर जैसे पवित्र दिन, जब देश महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाता है, उस दिन गोडसे के पक्ष में नारे लगाना राष्ट्रपिता के प्रति गहरी असंवेदनशीलता और असामाजिक सोच को प्रदर्शित करता है, जिससे गांधीजी को मानने वाले देशवासियों की भावनाएं आहत हुई हैं।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि आरोपियों पर शीघ्र और सख्त कार्रवाई नहीं की गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस दौरान विधायक ओमकार सिंह मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष अयोध्या सिंह बिसेन, लोकेश मार्को सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने “नाथूराम गोडसे मुर्दाबाद” के नारे लगाकर घटना का विरोध जताया।



