डिंडौरी| विकासखंड के ग्राम उदरी में जल जीवन मिशन के अंतर्गत नल जल योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन किया गया लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग डिंडोरी के द्वारा ग्राम उदरी भैंसलगान एवं लुटगांव में सतही जल आधारित समूह जल प्रदाय योजना से नल जल योजना का कार्य किया जा रहा है।योजना पूर्ण होने के पश्चात जल प्रदाय का कार्य ग्राम समुदाय के माध्यम से गठित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के निगरानी में किया जाना है। ग्राम वासियों वासियों की दशकों से मांग थी इन सूखाग्रस्त ग्रामीण अंचल में सतही जल स्त्रोत आधारित समूह जल प्रदाय योजना का लाभ दिया जाए और विभाग ने उनके मनसा के स्वरूप अनुरूप जल जीवन मिशन के तहत नर्मदा जी से समूह जल प्रदाय योजना का लाभ देकर कार्य करवाया जा रहा है ग्राम वासियों में काफी उत्साह है ग्राम सभा में ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि ,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के विकासखंड समन्वयक रामनारायण गौतम ,अदिति स्वयंसेवी संस्था आईएसए से प्रियंका लुटे के साथ-साथ संबंधित ग्राम के ठेकेदार एवं ग्रामवासी उपस्थित हुए ।