डिंडौरी| जनपद पंचायत शहपुरा अंतर्गत ग्राम पंचायत पायली घुघरी में सामाजिक अंकेक्षण की विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें वित्तीय वर्ष 2020 और 21 के समस्त कार्यों के एमआईएस प्रपत्र के माध्यम से ग्रामीणों के बीच प्रस्तुत किया गया जिसमें ग्राम सभा में ग्राम के लोगों से वित्तीय वर्ष में हुए कार्यों का होने एवं ना होने का प्रश्न पूछा गया जिसमें ग्रामीणों ने खुलकर जवाब दिया ग्राम सभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर ब्रजबिहारी साहू के द्वारा पंचायत रिपोर्ट कार्ड का वाचन करके लोगों से जॉब कार्ड संबंधी हकदारी संबंधी रिश्वत लेने एवं देने के संबंध में प्रश्न पूछ कर लोगों को मनरेगा संबंधी जानकारी एवं मनरेगा से होने वाली सुविधाओं को बताया गया किस प्रकार से कार्य के दौरान शासन के द्वारा चार प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं जिसमें हमें कौन-कौन सी सुविधाएं मिल पा रही है इस प्रकार से ग्राम सभा को संचालित किया गया ग्राम सभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर बृज बिहारी साहू सचिव शंभू परस्ते रोजगार सहायक गणेश प्रसाद यादव एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे ।