डिंडौरी| ग्राम पंचायत बरगांव में सामाजिक अंकेक्षण की विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सामाजिक एनिमेटर बृज बिहारी साहू के द्वारा वित्तीय वर्ष 2020 के हित के कार्यों का एमआईएस के द्वारा वाचन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के व्यक्तियों से हुए कार्यों के बारे में पूछ करके पुष्टि की गई साथ ही ग्राम पंचायत में मजदूरों को रोजगार गारंटी योजना के बारे में बताया गया मनरेगा में किस प्रकार से शासन व्यवस्थाएं देती है एवं किस प्रकार से हमें पैसे मिलते हैं सामाजिक अंकेक्षण की ग्राम सभा में मजदूरों को जॉब कार्ड बनवाने एवं काम की मांग करने के लिए आवेदन किस प्रकार से दे उसकी जानकारी देकर के मजदूरों को सामाजिक अंकेक्षण की प्रक्रिया को बताया गया इस प्रक्रिया से किस प्रकार से जबाबदार एवं मजदूरों का समन्वय हो ग्राम सभा में महिलाओं की विशेष भूमिका रही इस ग्राम सभा में ग्राम सामाजिक एनिमेटर बृज बिहारी साहू सरपंच गुड्डी बाई बनवासी सचिव फूल सिंह धूमकेतु रोजगार सहायक दिलीप कुशराम एवं समस्त ग्राम वासी उपस्थित रहे।