डिंडौरी| जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत रमपुरी में जिला प्रशासन के निर्देशानुसार आनंद उत्सव खेलकूद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत सम्मिलित ग्राम पंचायत जल्दमुड़िया, ग्राम पंचायत किशन पुरी और रमपुरी के प्रतिभागियों ने भाग लिया। खो-खो, बोरा दौड़, 100 मीटर दौड़, जलेवी दौड़, रस्सा खींच, और अन्य खेल गतिविधि कराई गयी। ग्राम पंचायत रामपुरी सरपंच शांति बाई धूमकेती जनपद सदस्य कृष्ण कुमारी बरौतिया समस्त वार्ड के पंच एवं वरिष्ठ नागरिक एवं ग्रामवासी उपस्थित रहकर खेल का आनंद उठाएं आनंद उत्सव कार्यक्रम प्रभारी अखलेश मिश्रा सहायक प्रभारी केहर सिंह टेकाम ने मुख्य अतिथियों के माध्यम से परुस्कार वितरण करए आनंद उत्सव मे उपस्थित समस्त ग्राम वासियों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया।