डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| विकासखंड डिंडौरी अंतर्गत ग्राम देवरी माल के पोषक ग्राम मिंगड़ी के ग्रामीणों ने कलेक्टर से ग्राम मिगंडी में आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने मांग की है। दरअसल ग्राम मिंगडी एवं भरवई के ग्रामीणों के द्वारा दिए गए मांग पत्र में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत देवरी माल के पोषक ग्राम मिंगडी में आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कराया जाए। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम मिगंडी दोनो गांव के बीच में हैं जिससे दोनों ग्राम के लोगों को आसानी से आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र होने से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सकेगा। उक्त मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर महोदय को मांग पत्र देकर जल्द से जल्द ग्राम मिगंडी में आरोग्य उप स्वास्थ्य केंद्र बनवाने की मांग की है। ताकि ग्राम मिगंडी देवरी रैयत,देवरी माल के आम नागरिकों को आसानी से स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिल सके।