डिंडौरी| जनपद पंचायत अमरपुर सीईओ आधार सिंह ने पीएम आवास हितग्राहियों के घर का डोर—टू—डोर भ्रमण किया। सीईओ ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों कों निर्देश दिए ग्राम पंचायत खुड़िया मे खरगहना सहित पंचायतो का अपूर्ण आवास कों लेकर सरपंच /पंच /सचिव /रोजगार सहायक एवं आवास के हितग्राहीयों का बैठक कर अपूर्ण आवासो कों पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक आवासो का डोर टू डोर भ्रमण भी किया और सहायक यंत्री केपी दुबे उपयंत्री अमित गाँगुली ब्लॉक समन्वयक दीप चंद सैयाम एवं सचिव उपस्थित रहे।
मिली जानकारी अनुसार खरगहना पंचायत कों 280 आवास का टारगेट मिला है जबकि ब्लॉक मे सर्वाधिक अपूर्ण आवास 61 शेष इसी पंचायत मे है। सीईओ अमरपुर ने गंभीरता से कार्य किये समझाइस के बाद हितग्राहियो ने अपने आवास कों शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया है। वही ग्रामीणों से चर्चा के दौरान समस्याओ कों सुना गया और सम्बंधित कर्मचारियों कों समस्याओ का शीघ्र निदान कर अवगत कराने को कहा गया।
Contents
डिंडौरी| जनपद पंचायत अमरपुर सीईओ आधार सिंह ने पीएम आवास हितग्राहियों के घर का डोर—टू—डोर भ्रमण किया। सीईओ ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों कों निर्देश दिए ग्राम पंचायत खुड़िया मे खरगहना सहित पंचायतो का अपूर्ण आवास कों लेकर सरपंच /पंच /सचिव /रोजगार सहायक एवं आवास के हितग्राहीयों का बैठक कर अपूर्ण आवासो कों पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक आवासो का डोर टू डोर भ्रमण भी किया और सहायक यंत्री केपी दुबे उपयंत्री अमित गाँगुली ब्लॉक समन्वयक दीप चंद सैयाम एवं सचिव उपस्थित रहे।मिली जानकारी अनुसार खरगहना पंचायत कों 280 आवास का टारगेट मिला है जबकि ब्लॉक मे सर्वाधिक अपूर्ण आवास 61 शेष इसी पंचायत मे है। सीईओ अमरपुर ने गंभीरता से कार्य किये समझाइस के बाद हितग्राहियो ने अपने आवास कों शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया है। वही ग्रामीणों से चर्चा के दौरान समस्याओ कों सुना गया और सम्बंधित कर्मचारियों कों समस्याओ का शीघ्र निदान कर अवगत कराने को कहा गया।