डिंडौरी| जनपद पंचायत अमरपुर सीईओ आधार सिंह ने पीएम आवास हितग्राहियों के घर का डोर—टू—डोर भ्रमण किया। सीईओ ने सभी अधीनस्थ कर्मचारियों कों निर्देश दिए ग्राम पंचायत खुड़िया मे खरगहना सहित पंचायतो का अपूर्ण आवास कों लेकर सरपंच /पंच /सचिव /रोजगार सहायक एवं आवास के हितग्राहीयों का बैठक कर अपूर्ण आवासो कों पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही प्रत्येक आवासो का डोर टू डोर भ्रमण भी किया और सहायक यंत्री केपी दुबे उपयंत्री अमित गाँगुली ब्लॉक समन्वयक दीप चंद सैयाम एवं सचिव उपस्थित रहे।
