डिंडौरी| जन—अभियान परिषद की मासिक बैठक संपन्न..

डिंडौरी| जन—अभियान परिषद की मासिक बैठक संपन्न..

डिंडौरी| जनपद सभाकक्ष में ग्राम विकास प्रस्फुटन समितियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया, जहां बैठक में गणेश सिंह राजपूत विकासखंड समन्वयक जन अभियान परिषद, नवांकुर संस्था से प्रेमलाल बनवासी विक्रम सिंह धुर्वे कार्यक्रम समन्वयक अरुण चंदेल शिव तेकाम मेंटर्स संदीप गौतम रघुनाथ चंदेल ललित उईके आनंद गवले एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के पदाधिकारी सदस्य मुख्य रूप से उपस्थित थे । बैठक में समिति द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा नशा मुक्ति अभियान पेसा एक्ट जल संरक्षण आनंदम उत्सव कार्यक्रम जैविक खेती शासकीय योजनाओं का क्रियान्वयन अपने—अपने ग्रामों पर जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को कार्य करने के लिए प्रेरित किया गया।

editor

Related Articles