डिंडौरी:- जरूरतमंदों को पार्षद सैफी खान और जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते ने ट्राई साईकिल किया वितरण….

डिंडौरी:- जरूरतमंदों को पार्षद  सैफी खान और जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते ने ट्राई साईकिल  किया वितरण….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| पार्षद सैफ़ी खान ने वार्ड नं 05 के दो जरूरतमंद परिवार के सदस्यों रामकुमार मरावी और मीराबाई नन्दा को जिला पंचायत सदस्य हीरा देवी परस्ते के साथ वार्ड नं 0 5 स्थित किशोरी मोहल्ले में पहुँचकर ट्राई साईकिल वितरित किया गया। इस दौरान वार्ड के सभी वार्डवासी व समाजसेवी जन उपस्थित रहे। वार्ड के समस्त नागरिकों ने पार्षद सैफ़ी खान व हीरा देवी परस्ते का ट्राई साईकल देने के लिये आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर समाजसेवी हरिराज बिलैया, सीमा बर्मन, गगन बर्मन,बूटा बर्मन,कौशिक बर्मन,रवि बर्मन,रामबाई, सरला बर्मन,रमौतीन ,सविता,चन्द्रवती ,सन्तोषी ,रजनी बाई ,प्रशांत बर्मन, आमिर नियाजी शकील खान आदि वार्ड के नागरिकजन उपस्थित रहे।

editor

Related Articles