◆ अमरपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम मनोरी प्राथमिक शाला स्कूल का मामला:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| जिले के अमरपुर विकासखंड ग्राम मनोरी में बरसात के समय है वही लगातार बारिश होने से जिम्मेदारों के द्वारा की गई व्यवस्थाओं की पोल खुल चुकी है बता दें कि प्रशासनिक महकमे के द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को बारिश में अध्ययन के दौरान समस्याओं का सामना ना करना पड़े जिसके लिए किसी भी प्रकार से समुचित व्यवस्था का प्रावधान नहीं किया गया जिसके परिणाम स्वरूप प्राथमिक शाला मनोरी विकास खंड अमरपुर स्कूल के नन्हे छात्र-छात्राएं टपकती छत के नीचे शिक्षा ग्रहण करते नजर आ रहे हैं प्राथमिक शाला मनोरी का क्षतिग्रस्त हालत में ही संचालित किए जा रहे हैं वही स्कूली छात्र -छात्राओं सहित शिक्षकों की सुरक्षा का ख्याल नहीं रखा जा रहा है ऐसा नहीं है कि स्कूल की स्थितियों से जिम्मेदार शिक्षकों के द्वारा जिले के अधिकारियों को विधिवत जानकारी दी गई है जानकारी होने के बावजूद जिले के शिक्षा विभाग कार्यालयों में बैठे अधिकारी इस ओर ध्यान देते नजर नहीं आ रहे। जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा स्कूली छात्र छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है।
Previous Articleडिंडौरी:-ग्राम पंचायत रमपुरी में ग्राम सभा का बैठक संपन्न…..
Next Articleडिंडौरी:- मृदु किशोर कॉलोनी स्थित तालाब सौंदर्यीकरण का भुगतान न होने से अधर में लटका कार्य, लाखों की लागत से की गई सफाई का फिर हो गया बंटाधार….