डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| जिले में खाद बीज एवं कीटनाशक के अवैध विक्रय, परिवहन एवं कालाबजारी को रोकने के लिए जिला स्तरीय निरीक्षण दल द्वारा बीज निरीक्षक की उपस्थिति में विकासखण्ड बजाग के निजी खाद, बीज एवं कीटनाशक दुकान माँ नर्मदा बीज भण्डार, रम्मू बीज भण्डार, प्रकाश बीज भण्डार, किसान कृषि सेवा केन्द्र, हजारिया कृषि केन्द्र और कृषि केन्द्र शिवरी का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाई जाने पर रम्मू बीज भण्डार का लायसेंस निरस्त किया गया और प्रकाश बीज भण्डार व कृषि केन्द्र शिवरी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई है। बीज निरीक्षक के द्वारा बीज एवं उर्वरक के नमूने लिये गए, जिसे गुणवत्ता परीक्षण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किये जा चुके हैं। जिले में निरीक्षण का कार्य सतत् जारी है।यदि खाद, बीज एवं कीटनाशक विक्रेताओं द्वारा किसी भी प्रकार अनियमितता, कालाबजारी, अधिक मूल्य पर बिक्री करने या अवैध परिवहन करने पर कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। निरीक्षण के दौरान जिला स्तरीय दल के नोडल सीआर अहिरवार, अनुविभगीय कृषि अधिकारी, सहायक नोडल डॉ. नेहा धूरिया सहायक संचालक कृषि, अर्चना गोहिया कृषि विकास अधिकारी और अशोक कोरी सहायक तकनीकी मैनेजर मौजूद रहे।