धान उपार्जन केन्द्र लालपुर एवं गाड़ासरई हुए प्रारंभ:—
धान खरीदी की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 :—
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन | खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में धान उपार्जन केन्द्रों की संख्या आज दिनांक तक 27 है, जिले में अब तक डिण्डौरी, मुड़की (डिण्डौरी केन्द्र 2), निधौरी (भानपुर), चांदपुर, अमरपुर, मडियारास, शाहपुर, सक्का, मझगांव (पिपरिया), चांदरानी, समनापुर, कंरजिया, परसेल, हर्रा, आमाडांगरी, विपणन गोरखपुर, सुनपुरी, बजाग, शहपुरा मानिकपुर, बरगांव, कठौतिया, राई, मेंहदवानी, लालपुर एवं गाड़ासरई तैयार हो गये है। आगामी दिनों में यदि अपात्र सहकारी संस्थाओं के द्वारा अपनी विगत वर्षो की घटी की सम्पूर्ण राशि एवं 50 प्रतिशत एफ.डी. जमा की जाती है। महिला समूहों के द्वारा ‘‘किसानों द्वारा विक्रय उपज का भुगतान सुनिश्चित करने हेतु समूह/संगठको के अध्यक्ष/सचिव द्वारा उपार्जन एजेन्सी के जिला अधिकारी के नाम से प्रतिभूति के रूप में राशि रू 10.00 लाख जमा करना होगा। बैंक गांरटी/सालवेंसी/डी.डी., पोस्ट डेटेट चेक (पीडीसी) तथा अध्यक्ष/सचिव के नाम से विक्रय योग्य स्थाई संपत्ति के दस्तावेज उपलब्ध कराये जाते है
तो उन्हे भी शेष उपार्जन स्थलों पर केन्द्र दिये जा सकेगें। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य 2183/- रूपये प्रतिक्व्टिलं दर निर्धारित की गई है तथा धान खरीदी की समयावधि दिनांक 19 जनवरी 2024 तक नियत है। जिले में 23474 किसानों ने धान उपज के विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। आज दिनांक तक स्थापित 27 केन्द्र में 3777 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है बुक स्लॉट में से 1455 कृषको के द्वारा 52147.29 क्व्टिलं धान का उपार्जन किया गया है, जिसके विरूद्ध 28477.88 क्विटलं धान का परिवहन किया गया है। जिले में अब तक धान उपार्जित मात्रा की कुल देय राशि 11.38 करोड़ में से 1.12 करोड़ का सफल भुगतान किसानों के बैंक खातों में किया जा चुका है। अतः जिले के समस्त कृषक बंधुओ से अपील है कि खरीदी की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 तक समय पर सुविधानुसार स्लॉट बुक कराकर अपने समीपस्थ उपार्जन केन्द्र में विक्रय कर शासन की समर्थन मूल्य योजना से लांभावित हों।
Contents
धान उपार्जन केन्द्र लालपुर एवं गाड़ासरई हुए प्रारंभ:—धान खरीदी की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 :—डिंडौरी,रामसहाय मर्दन | खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में जिले में धान उपार्जन केन्द्रों की संख्या आज दिनांक तक 27 है, जिले में अब तक डिण्डौरी, मुड़की (डिण्डौरी केन्द्र 2), निधौरी (भानपुर), चांदपुर, अमरपुर, मडियारास, शाहपुर, सक्का, मझगांव (पिपरिया), चांदरानी, समनापुर, कंरजिया, परसेल, हर्रा, आमाडांगरी, विपणन गोरखपुर, सुनपुरी, बजाग, शहपुरा मानिकपुर, बरगांव, कठौतिया, राई, मेंहदवानी, लालपुर एवं गाड़ासरई तैयार हो गये है। आगामी दिनों में यदि अपात्र सहकारी संस्थाओं के द्वारा अपनी विगत वर्षो की घटी की सम्पूर्ण राशि एवं 50 प्रतिशत एफ.डी. जमा की जाती है। महिला समूहों के द्वारा ‘‘किसानों द्वारा विक्रय उपज का भुगतान सुनिश्चित करने हेतु समूह/संगठको के अध्यक्ष/सचिव द्वारा उपार्जन एजेन्सी के जिला अधिकारी के नाम से प्रतिभूति के रूप में राशि रू 10.00 लाख जमा करना होगा। बैंक गांरटी/सालवेंसी/डी.डी., पोस्ट डेटेट चेक (पीडीसी) तथा अध्यक्ष/सचिव के नाम से विक्रय योग्य स्थाई संपत्ति के दस्तावेज उपलब्ध कराये जाते हैतो उन्हे भी शेष उपार्जन स्थलों पर केन्द्र दिये जा सकेगें। खरीफ विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य 2183/- रूपये प्रतिक्व्टिलं दर निर्धारित की गई है तथा धान खरीदी की समयावधि दिनांक 19 जनवरी 2024 तक नियत है। जिले में 23474 किसानों ने धान उपज के विक्रय हेतु पंजीयन कराया है। आज दिनांक तक स्थापित 27 केन्द्र में 3777 किसानों ने स्लॉट बुक कराया है बुक स्लॉट में से 1455 कृषको के द्वारा 52147.29 क्व्टिलं धान का उपार्जन किया गया है, जिसके विरूद्ध 28477.88 क्विटलं धान का परिवहन किया गया है। जिले में अब तक धान उपार्जित मात्रा की कुल देय राशि 11.38 करोड़ में से 1.12 करोड़ का सफल भुगतान किसानों के बैंक खातों में किया जा चुका है। अतः जिले के समस्त कृषक बंधुओ से अपील है कि खरीदी की अंतिम तिथि 19 जनवरी 2024 तक समय पर सुविधानुसार स्लॉट बुक कराकर अपने समीपस्थ उपार्जन केन्द्र में विक्रय कर शासन की समर्थन मूल्य योजना से लांभावित हों।