भगवती मानव कल्याण संगठन ने किया महाआरती का आयोजन…
सारस भवन में सम्पन्न हुआ महाआरती….
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में आज सारस भवन पुरानी डिंडौरी में महाआरती शंखनाद के साथ संपन्न हुई। महाआरती में आए लोगों ने नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के समापन में ब्लाक महासचिव मातेश्वरी मसराम ने गुरुवर द्वारा बताए गए पांच साधना क्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इसके पश्चात युवा मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता भोला सिंह राठौर ने कहा कि गुरुवर की विचारधारा में चलकर अपने जीवन में परिवर्तन करने की आवश्यकता है नित्य प्रति प्रातः उठकर स्नान कर मां भगवती की साधना आराधना करना चाहिए इसके पश्चात प्राणायाम, योग, ध्यान, साधना के क्रम करना चाहिए जिससे हमें माँ भगवती ओर गुरुवर की आशीर्वाद प्राप्त करने पात्रता प्राप्त हो सके। साथ ही अपने डिंडोरी जिले की लोगों को भी अधिक से अधिक प्रेरित करने की प्रयास करते रहना चाहिए जिससे हम नशामुक्त डिंडोरी बना सके।
Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम के संयुक्त तत्वाधान में आज सारस भवन पुरानी डिंडौरी में महाआरती शंखनाद के साथ संपन्न हुई। महाआरती में आए लोगों ने नशा मुक्ति मांसाहार मुक्त एवं चरित्रवान जीवन जीने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के समापन में ब्लाक महासचिव मातेश्वरी मसराम ने गुरुवर द्वारा बताए गए पांच साधना क्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई इसके पश्चात युवा मोर्चा के प्रांतीय प्रवक्ता भोला सिंह राठौर ने कहा कि गुरुवर की विचारधारा में चलकर अपने जीवन में परिवर्तन करने की आवश्यकता है नित्य प्रति प्रातः उठकर स्नान कर मां भगवती की साधना आराधना करना चाहिए इसके पश्चात प्राणायाम, योग, ध्यान, साधना के क्रम करना चाहिए जिससे हमें माँ भगवती ओर गुरुवर की आशीर्वाद प्राप्त करने पात्रता प्राप्त हो सके। साथ ही अपने डिंडोरी जिले की लोगों को भी अधिक से अधिक प्रेरित करने की प्रयास करते रहना चाहिए जिससे हम नशामुक्त डिंडोरी बना सके।नया वर्ष जनजागरण को गति देंने की आवश्यकता….पुराने वर्ष की विदाई और नई वर्ष की स्वागत में 31 और 1 जनवरी को अधिक से अधिक चालीसा पाठ करें और कार्यक्रम को जन जागरण की कार्यक्रम को गति प्रदान करने का प्रयास करें। भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के अध्यक्ष चंद्र सिंह कुशराम ने कहा कि हम सबको राष्ट्र रक्षा, धर्म रक्षा, व मानवता की सेवा के लिए तन मन धन के साथ समर्पित रहने की आवश्यकता है और समाज में जो बड़ी-बड़ी समस्या है उसको समाधान भी मिलकर करना है जिससे समाज में सुख शांति समृद्धि आ सके। कार्यक्रम के अंत मे संगठन के सचिव मनीराम परस्ते ने आभार व्यक्त किया और जन जागरण की जानकारी दिए। अंत में शक्ति जल और प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया।