डिंडौरी| नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, लोक निर्माण प्रभारी रितेश जैन, राजस्व प्रभारी रजनीश राय ,पार्षद रूपाली जैन ,पार्षद ज्योतिरादित्य भलावी ने ज्वाइंट डायरेक्टर के समक्ष मुलाकात कर बहुप्रतीक्षित प्रोजेक्ट ए. एच. पी. एवं मां नर्मदा में मिल रहे नालो को रोकने के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट को शीघ्र पूरा करने मांग किया और वर्तमान में हो रही देरी के लिए ठेकेदारों को शीघ्र कार्य संपन्न करने के लिए निर्देशित करने को कहा, विशेष रुप से जिला मुख्यालय नगर परिषद में स्थाई इंजीनियर की कमी एवं रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए भी पार्षद रितेश जैन ने जोर दिया। बता दे कि जे.डी. साहब ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर ए.एच.पी भवन निरीक्षण किया तत्पश्चात सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहे कार्यों को देखा देखकर काफी आ प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्र पूर्ण करने का निर्देशन देते हुए स्वयं इस परियोजना को मॉनिटरिंग का आश्वासन दिया। मुलाकात के दौरान नगर परिषद के सी.एम.ओ. इंजीनियर,एडवोकेट सम्यक जैन सभी शाखा प्रभारी कर्मचारियों उपस्थित रहे।