अपने काम और समाज के प्रति उनका हमेशा रहा लगाव….
डिण्डौरी(रामसहाय मर्दन)| सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अमरपुर में प्रमुख खंड चिकित्साधिकारी (प्रथम श्रेणी) डॉ. एस. एस. मरकाम का तबादला ब्लाक मुख्यालय बजाग से नवीन पदस्थापना अमरपुर में हुआ। शनिवार को चिकित्सकों, कर्मचारियों तथा स्वास्थ्यकर्मियों और ग्रामीणों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। डॉ. मरकाम को पुष्प गुच्छा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। डॉ.मरकाम के लिए मई माह खास रहा है। 12 अप्रैल 2010 को चिकित्साधिकारी के रुप में अमरपुर अस्पताल में कार्यभार ग्रहण किया था। 11 मई माह 2022 में ही ब्लाक मेडिकल अफसर के रूप में बजाग स्थानांतरण हो गया। फिर पुनः 11 फरवरी को अमरपुर में प्रमुख चिकित्साधिकारी के तौर से पदभार ग्रहण किया गया बता दें कि अमरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यकाल में सबसे लंबा कार्यकाल डॉ.मरकाम का 12 साल का कार्यकाल रहा। कोरोना की पहली तथा दूसरी लहर में अपने चिकित्साधिकारी की अमिट छाप छोड़ी। बजाग में भी चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों तथा कर्मचारियों से मुलाकात के दौरान वह भावुक हो जा रहे थे।
चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों का कहना था कि सभी से तालमेल कर काम करते थे। जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं होती थी। अपने काम के प्रति सजग रहते थे। नौकरी में स्थानांतरण एक प्रक्रिया है लेकिन अपनी कार्यक्षमता से क्षेत्र में उन्होंने अलग छाप छोड़ी है।अपने बेहतर कार्यप्रणाली से जिले में काफी लोकप्रिय हो गए है। जिसे ही स्थानांतरण की खबर मिलते शुभचिंतकों के मिलने का तांता लगा रहा। पदभार ग्रहण करते समय इस दौरान ब्लॉक खंड चिकित्साधिकारी डॉ प्रेम सिंह कुशराम, डॉ आर एस मार्को, आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ गायत्री, डॉ आकाश सिंगराम,बीपीएम अनुराग चौकसे व समस्त स्टाफ मौजूद रहे।