(डिंडौरी) नगर परिषद अध्यक्ष ने लायब्रेरी व नर्मदा घाटों का किया निरीक्षण, घाटों की साफ—सफाई के साथ विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश….

(डिंडौरी) नगर परिषद अध्यक्ष ने लायब्रेरी व नर्मदा घाटों का किया निरीक्षण, घाटों की साफ—सफाई के साथ विद्युत व्यवस्था दुरुस्त करने दिए निर्देश….

नगर परिषद अध्यक्ष ने एग्जाम की तैयारी कर रहे बच्चों की  समस्याओं पर की चर्चा….

डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता अशोक सारस ने आज पत्रकार भवन पहुंचकर लायब्रेरी का निरीक्षण किया और एग्जाम की तैयारी करने आये बच्चों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की।नगर परिषद अध्यक्ष ने बताया कहा कि नगर परिषद डिंडौरी की ओर से परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगाए जाएंगे साथ ही परिसर में ठीक से साफ—सफाई के निर्देश दिए हैं। वही नगर परिषद अध्यक्ष सारस के द्वारा मां नर्मदा घाटों का जायजा लिया गया। नर्मदा मंदिर घाट पर बाहरी से आने वाले पानी को बंद करने के निर्देश दिए एवं आगमी त्योहारों के मद्देनजर विद्युत व्यवस्था दुरुस्त व घाटों की साफ—सफाई करने के निर्देश दिए गए।

editor

Related Articles