डिंडौरी (रामसहाय मर्दन)| आज नगर परिषद द्वारा संयुक्त संचालक जबलपुर की उपस्थिति में हार्टफुलनेस संस्थान के सहयोग से निकाय के वार्ड क्रमांक 11 स्थित पुस्तकालय में स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 को दृष्टिगत रखते हुए स्वच्छता कर्मियों / दरोगाओं एवं नपा कर्मचारियों को स्वच्छता एवं आध्यात्मिक योग का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला में नगरी प्रशासन एवं विकास विभाग संभाग जबलपुर के संयुक्त संचालक परमेश जलोटे, स्वच्छ भारत मिशन संभागीय पीआईयू अभिनय गर्ग,हार्टफुलनेस संस्थान से आए हुए विशेषज्ञ, मुख्य नगर पालिका अधिकारी सत्येन्द्र शालवर, पवन शाहू, अशोक चौकसे, अशोक सोनी, सुरेंद्र बिहारी शुक्ला, शिवेंद्र तिवारी,रामकृपाल गौतम, नेहा मालवीय, तपस्या दुबे, विजय रजक एवं समस्त नगर परिषद अधिकारी/कर्मचारी एवं समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।