डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| जिले में लुहार समाज के द्वारा मां नर्मदा तट कोसमाघाट में 15 फरवरी को श्री विश्वकर्मा मंदिर का भूमि पूजन निर्माण कार्य आरंभ किया जाएगा। लुहार समाज के समाजसेवी संतोष विश्वकर्मा ने बता की लुहार समाज संगठन मेंहदवानी के तत्वधान संगठन के अध्यक्ष शंकरलाल विश्व , सचिव गुलाब विश्वकर्मा कोषाध्यक्ष , नरेश विश्वकर्मा और समाजसेवी के द्वारा मां नर्मदा तट के कोसमघाट में 15 फरवरी को श्री विश्वकर्मा मंदिर का भूमि पूजन निर्माण कार्य आरंभ करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया । जहां कोसमघाट के पूर्व सरपंच महेंद्र उरैती सहित समाज के अन्य वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। वही लुहार समाज संगठन मेंहदवानी के द्वारा श्री विश्वकर्मा मंदिर का भूमि पूजन निर्माण कार्य आरंभ कार्यक्रम अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।