डिंडौरी/शहपुरा| भारतीय किसान संघ जिला डिण्डोरी लगातार किसानों की समस्याओं को सरकार एवं शासन को बताकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का कार्य कर रही है । साथ ही विभिन्न धार्मिक आयोजन के माध्यम से समाज को सजक व जागरूक करने का पुनीत कार्य में लगी है। इस समय नवरात्री का पावन पर्व चल रही है जिसमें पूरा देश भक्तिभाव आस्था के साथ देवी का पूजन अर्चन कर रहा है। इस पुनीत पर्व में भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष बिहारी लाल साहू ने अपने घर में माँ भगवती का पूजन अर्चन कर जीवंत देवियों का पूजन करके कन्या भोज करवा आशिर्वाद प्राप्त किया । साथ ही भारतीय किसान संघ के सभी दायित्वबान कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया की मातृशक्तियों को सबल एवं आत्मनिर्भर बनाने का कार्य संघ करेगी इसके लिए सभी कार्यकर्ता तेजी से कार्य करे।