डिंडौरी|पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी सहायता केंद्र में पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती सुनीता सारस, जिला महामंत्री बृजेंद्र दीक्षित, जिला उपाध्यक्ष आलोक शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भीम अवधिया, जिला महामंत्री अकील अहमद सिद्धकी, विद्युत विभाग समस्या निवारण प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अजय चंदेल, कार्यालय मंत्री विजय दाहिया ने सूत की माला अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस ने कहा ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा बुलंद करने वाले पूर्व प्रधानमंत्री सादगी के प्रतीक स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी कि पुण्यतिथि पर में श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कहा कि सादगी के प्रतीक लाल बहादुर शास्त्री हमारे देश के प्रधानमंत्री बने, उन्होंने गरीबों और किसानों की चिंता कर देश की उन्नति के मार्ग को आगे बढ़ाया, जय जवान, जय किसान का नारा बुलंद करके देश में एक और जहां कृषि क्रांति को बढ़ावा दिया,वही देश की सुरक्षा में लगे हुए हमारे जवानों का उत्साह बढ़ाया, जय जवान, जय किसान का नारा दिया आज पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर में श्री चरणों में श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूं। श्रद्धांजलि सभा में, गोविंद वनवासी, ए ए कुरेशी, पुष्पा महोबे, गुल बसिया पुशाम सहित कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।