क्या आए दिन वाहन चेकिंग लगाने वाला पुलिस महकमा ही इन्हें शरक्षण प्रदान कर रहा है…?
डिंडौरी,रामसहाय मर्दन| जिला मुख्यालय सहित शाहपुर में अवैध ऑटो चालकों का कोहराम सर चढ़कर बोल रहा है जबलपुर—अमरकंटक नेशनल हाईवे पर स्थित कस्बा शाहपुर मुख्य बस स्टैंड सड़क के दोनों ओर सुबह से शाम तक अवैध ऑटो चालकों का जमावड़ा बना रहता है। सड़क के दोनों ओर खड़े ऑटो वाहनों के कारण मुख्य मार्ग पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे दो पहिया वाहन चालकों के साथ आम राहगीरों को रोजाना परेशानियों का सामना करना पड़ता है आए दिन वाहन चेकिंग लगाने वाला पुलिस महकमा ही इन्हें शरक्षण प्रदान किए हुए है अवैध ऑटो चालको की धमाचौकड़ी के परिणाम स्वरूप छुटपुट दुर्घटनाएं होती रहती है पर लगता है कि तमाम जिम्मेदार किसी बड़ी अनहोनी घटना का इंतजार कर रहे है गौरतलब है कि आए दिन वाहन चेकिंग लगाने वाले पुलिस महकमे को अवैध रूप से संचालित ऑटो वाहनों में क्षमता से अधिक ओवर लोडिंग सवारी नजर नहीं आती जबकि ये रोजाना शाहपुर से जिला मुख्यालय के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए फर्राटे भर रहे है सूत्रों की माने तो ज्यादातर ऑटो चालकों के पास लाइसेंस नहीं है और न ही गाड़ी के कागजात है न फिटनिस है न बीमा है इतना ही नहीं अधिकतर ऑटो चालक नाबालिग है बावजूद इसके ओवर लोडिंग ऑटो फर्राटे के साथ दौड़ा रहे है लेकिन संबंधितो के द्वारा इन पर कार्यवाही न करना इनकी तथाकथित कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाते है।