डिंडौरी| भाजपा जिला कार्यालय में मनाया गया जीत का जश्न….

डिंडौरी| भाजपा जिला कार्यालय में मनाया गया जीत का जश्न….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| पूर्वोत्तर भारत के राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड के विधानसभा चुनाव की मतगणना संपन्न हुई,काउटिंग में स्थिति लगभग साफ हो चुकी है नागालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है। वहीं त्रिपुरा के रुझानों में भी BJP+ को बहुमत मिल गया है, वहीं मेघालय के रुझानों में में NPP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है तीन राज्यों में मिली जीत पर भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय डिंडोरी में जमकर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिठाई बांटकर जनता को धन्यवाद और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को बधाई प्रेषित किया भाजपा जिलाध्यक्ष अवध राज बिलैया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के पूर्वोत्तर में शांति और विकास के एजेंडे की सराहना की उन्होंने कहा कि केंद्र और पूर्वोत्तर के बीच पहले एक व्यापक अंतर था, लेकिन मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने दूरियों को खत्म कर दिया है। त्रिपुरा के लोगों ने देखा है कि कैसे भाजपा ने पुरानी समस्याओं को हल करके उनसे किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए काम किया है. पूर्वोत्तर में भाजपा प्रचंड जीत की ओर अग्रसर होते हुए कांग्रेस का सफाया करते जा रही है।

इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक अवधिया, राजेंद्र पाठक पूर्व जिला महामंत्री सुरेन्द्र दुबे कोषाध्यक्ष स्कंध चौकसे, जिले के मीडिया प्रभारी सुधीर दत्त तिवारी जिले के मंत्री कीर्ति गुप्ता, सपना जैन ,अनुराग गुप्ता सोसल मीडिया प्रभारी पवन शर्मा सह देश मीडिया प्रभारी आशीष वैश्य, कार्यालय मंत्री पुनीत जैन पुनीत जैन महिला मोर्चा अध्यक्ष नरबदिया मरकाम महिला मोर्चा महामंत्री कुबरिया मरावी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष परसराम नागेश युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजेन्द्र पाल कुशराम मान बहादुर सिंह शरद शर्मा जीतकुमार यशवंत बिंद्रे मंडल महामंत्री रामानुज राव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

editor

Related Articles