Dindori

(डिंडौरी) भारत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग में घरेलू हिंसा एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन….

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| आज भारत इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के प्रांगण में घरेलू हिंसा एवं मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में डॉक्टर ए के वर्मा मानसिक रोग चिकित्सक जिला चिकित्सालय डिंडौरी के द्वारा घरेलू हिंसा एवं मानसिक रोग के बारे में सरल शब्दों में समस्त जानकारी दी । साथ ही सभी स्टूडेंट को संबंधित विषय पर लोगो को जागरूक करने को कहा , ताकि महिलाओं पर बढ़ती हुई मानसिक प्रताड़ना , घरेलू हिंसात्मक गतिविधि को कम किया जा सके । कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य श्रीमती सीमा बिसेन प्रबंधक संतराम पंचेस्वर , जिला चिकित्सालय से स्टाफ नर्स मिस अनिता , मोनिका एवं शिक्षक लीला कावरे, योगेश पंचभाय, ज्योत्षना ,जूही, नेहा, पूनम, प्रियंका , नीलेश, नरेश, साक्षी , मीना और समस्त विधार्थी उपस्थित रहे ।

 

कार्यक्रम में स्टूडेंट्स के द्वारा घरेलू हिंसा पर रंगोली कला का प्रदर्शन किया गया जो की थीम को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करती हुई दिखी। कार्यक्रम के अंत में रंगोली कला का प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट को पुरस्कार वितरण किया गया ।

Back to top button