डिंडौरी:-भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूध्द कार्रवाई करने की माँग….

डिंडौरी:-भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाते हुए सरपंच,सचिव एवं रोजगार सहायक के विरूध्द कार्रवाई करने की माँग….

◆जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी का मामल:-

डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जनपद पंचायत समनापुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बुड़रूखी निवासी सरवन कुमार ने कलेक्टर से शिकायत कर सरपंच ,सचिव और रोजगार सहायक ,उपसरपंच के विरूध्द कार्रवाई करने की माँग की है। आवेदक ने जानकारी में बताया कि ग्राम पंचायत बुडरूखी के सरपंच ,सचिव , रोजगार सहायक व उपसरपंच के द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया गया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मामले को लेकर सी.एम. हेल्प लाईन, थाना में दो बार,एस.पी.कार्यालय में,श्रम कार्यालय,सी.ई.ओ. समनापुर सी.ई.ओ., आई.जी. शहडोल को किया गया है,लेकिन उक्त अधिकारियों के द्वारा किसी प्रकार की जाँच और न ही कार्रवाई किया गया है। आवेदक ने बताया कि संजय धुर्वे ग्राम पंचायत का सरपंच है जिसके द्वारा स्वयं के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास का लाभ लिया है। इनके पिता जी कोटवार है और रोजगार गांरटी का कार्ड बनाया गया जिसमें रोजगार गांरटी में उनका मस्टरोल भरके रोजगार गारंटी का लाभ प्रदान कर रहा है। इसके पहले भी सरपंच थी तब भी कोटवार का रोजगार गांरटी कार्ड बना हुआ था। आवेदक ने बताया कि 13 वर्ष की छोटी बच्ची का नाम रोजगार गारंटी के जाब कार्ड में भरकर मस्टरोल के द्वारा शासकीय राशि का आहरण किया गया। इसी तरह पुलिया निर्माण कार्य कराया गया है जो पुरी तरह से घटिया है। आवेदक ने आरोप लगाते हुए बताया कि ग्राम पंचायत में कराये गये निर्माण कार्यो की अनियमित्ताएं की षिकायत काने पर सरपंच संजय धुर्वे के द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया है। आवेदक ने षिकायत कर कार्यवाही की माँग किया है।

editor

Related Articles