Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| मध्य प्रदेश राज्य आदिवासी कोल महा पंचायत परगना डिंडौरी के तत्वाधान में विगत दिन शनिवार 24 फरवरी 2024 को संत शिरोमणि शबरी माता की जन्मोत्सव पर कोल समाज डिंडौरी के द्वारा सामूहिक कन्या विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।बता दे कि इस कार्यक्रम में जिले के सभी सातों विकास खण्ड से 25 योग्य वर वधु जोड़ो की शादी संपन्न कराई गई यह शादी कार्यक्रम कोल समाज के द्वारा 23 फरवरी 2024 को मंडप अच्छादन एवं हल्दी रशम आदिवासी रीति—रिवाज अनुसार किया गया एवं दिनांक 24 फरवरी को सभी वैवाहिक जोड़ियां को मां नर्मदा तट बनवासी शिव मंदिर डिंडौरी से सबरी कलश रथ यात्रा के साथ बारात कार्यक्रम स्थल बिरसा मुंडा स्मारक स्थल डिंडौरी तक लाया गया इसके पश्चात रीति—रिवाज अनुसार सभी जोड़ों को मुख्य अतिथि के द्वारा जीवन उपयोगी सामग्री वितरण कर विवाह प्रमाण पत्र देकर सभी जोड़ों की विदाई कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
जिले के सभी सातों विकास खण्ड से 25 योग्य वर—वधु जोड़ों की सामूहिक विवाह संपन्न..