रामचरित मानस पाठ, श्री ब्रह्म पुराण कथा के हवन भंडारा कार्यक्रम में शामिल होंगी नगर परिषदअध्यक्ष सुनीता सारस…..
डिंडौरी|ग्राम सालीवाड़ा माल केरीघाट मुड़िया खुर्द में महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर प्रारंभ रामचरितमानस पाठ, श्री रामकृष्ण देव का 188 वां जन्मोत्सव और श्री ब्रह्मा पुराण कथा का आज दिन रविवार पूर्णाहुति के साथ समापन किया गया। जहां कथावाचक महंत श्री स्वामी सच्चिदानंद जी महाराज के द्वारा कथा का वाचन किया गया। जिसका आज पूर्णाहूति सुबह 9:00 से 12:00 तक और हवन,कन्या भोजन, भंडारा होगा । जहां धार्मिक कार्यक्रम में डिंडौरी नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस शामिल होकर पुण्य लाभ लिया।