नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ के तत्वावधान में हुआ महाआरती और भंडारे का आयोजन
डिंडौरी| माँ नर्मदा तट पर नमामि देवी नर्मदे प्रकोष्ठ के तत्वाधान में माँ नर्मदा की भव्य महाआरती का आयोजन हुआ एवं भंडारा किया गया। इस महाआरती में नगर के साथ—साथ दूरदराज से आए परिक्रमा वासियों ने भी धर्म लाभ उठाया । महाआरती के शुभारम्भ से पहले मां नर्मदा पुराण करने आए पंडित विजय आनंद शास्त्री के द्वारा मां नर्मदा का पूजन अर्चन किया गया। जिसके पश्चात नर्मदा मंदिर की मंडली के द्वारा मां नर्मदा की महाआरती प्रस्तुत की गई इस महाआरती को सभी श्रद्धालुओं ने जमकर आनंद उठाया और पूरा वातावरण नर्मदा मय हो गया ।
महीने की हर एकादशी में होंगी माँ नर्मदा की महाआरती
प्रकोष्ठ के संयोजक हर्षवर्धन कटारे ने बताया कि माह में आने वाली हर एकादशी को यह महाआरती का आयोजन किया जाएगा साथ ही माँ नर्मदा तट के स्वकच्छता व संवर्धन हेतु भी हमारा प्रकोष्ठ सदैव कार्यरत रहेगा।
महाआरती के पश्चात हुआ भंडारा