डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा आज दिन बुधवार को नर्मदा जी के पावन तट डैम घाट में होली मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। होली मिलन समारोह में नगर के सभी सम्मानीय नागरिक बंधुओं ने एक दूसरे को रंग लगाकर होली मिलन समारोह कार्यक्रम मनाया । होली मिलन समारोह कार्यक्रम सुबह 10:00 बजे से आरंभ की गई। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस,वार्ड पार्षद सहित सभी सम्मानीय नागरिक, जिला प्रशासन नगर के गणमान्य नागरिको ने मां नर्मदा के जयकारा लगा कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। वही होली मिलन समारोह कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा जमकर डांस भी किया गया। साथ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस होली मिलन समारोह कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दे और कार्यक्रम में आए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।