डिंडौरी/शहपुरा| विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मानिकपुर, शासन के निर्देशानुसार प्रदेश भर में 14 जनवरी 28 जनवरी के बीच प्रदेश भर में आनंद उत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है, मध्य प्रदेश सरकार की और से चलाए जा रहे आनंद उत्सव के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर यह उत्सव मनाया जा रहा है, मानिकपुर ग्राउंड में छात्र छात्राओं महिलाओं, युवाओं ने आनंद उत्सव कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया आनंद उत्सव कार्यक्रम के दौरान युवाओं का उत्साह वर्धन किया गया एवं प्रोत्साहन पुरस्कार बच्चों एवं युवाओं किए गए। राज्य सरकार की इस मुहिम से युवाओं और छात्र-छात्राओं में अच्छा खासा उत्साह नजर आ रहे हैं। आनंद उत्सव कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाने के लिए समूह स्तर पर खेल कूद जैसे कबड्डी खो-खो सांस्कृतिक कार्यक्रम करमा नृत्य गोड़ी नृत्य रिकॉर्डिंग डांस, प्रस्तुत किए गए व विभिन्न खेल प्रतियोगिता 100 मीटर दौड़ 200 मीटर दौड़ कबड्डी आदि खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई, आनंद उत्सव कार्यक्रम में मुख्य रूप से पेसा एक्ट अध्यक्ष मुन्ना प्रताप सिंह ठाकुर, प्रधानाध्यापक गंगाराम झारिया,अन्ना बर्मन,सरपंच गीता मरावी, सचिव राजेंद्र प्रसाद रजक,रोजगार सहायक उमेश कुमार रजक,पंच गोलू मरावी,पप्पू प्रदीप कुमार झारिया, रोहित असाटी ,नेमचंद असाटी, कौशल्या झारिया ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता विमला झारिया, बैकुंठी परस्ते, मोबिलाइजर विनीता मरावी, सीता सैनी, शिक्षक, सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।