डिंडौरी| यातायात पुलिस ने आम लोगों और स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ कहा:— हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से कम होंगे हादसे….

डिंडौरी| यातायात पुलिस ने आम लोगों और स्कूली बच्चों को दिलाई शपथ कहा:— हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने से कम होंगे हादसे….

डिंडौरी| थाना यातायात द्वारा पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इसी के तहत आज थाना यातायात थाना प्रभारी निरी. जी.एस. उइके एवं यातायात स्टाफ स.उ.नि. रामरूप विष्वकर्मा, प्रवीण सिंह,ओम सिंह द्वारा कस्बा डिंडोरी में मंडला स्टैंड, कॉलेज तिराहा एवं यातायात चौराहा में जागरूकता कार्यक्रम करते हुए आम लोगों और वाहन चालकों को सड़क में चलते समय यातायात नियमों का पालन करने की सपथ दिलाई गई। यातायात पुलिस द्वारा नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध चलानी कार्यवाही भी की जा रही है

इसके साथ ही लोगों से यातायात नियमों के पालन करने की अपील भी की गई। दरअसल आए दिन देखने को मिलता है कि यातायात नियमों का पालन ना करने से कई सड़क हादसे सामने आ रहे हैं. हेलमेट ना लगाने से हेड इंजुरी हो जाने पर कई लोग जान गवां बैठते हैं। इसके साथ ही चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट न लगाना, सड़कों पर सही साइड पर न चलना, ओवरटेक करना, जैसे नियमों के प्रति लापरवाही होती है, ऐसे ही कई कारण सड़क हादसों की वजह बनती है। यातायात सप्ताह में जन —जागरूकता कार्यक्रम करने का मुख्य उद्देश्य है कि आम जनता में जागरूकता लाना, ताकि चालक और यातायात नियमों का पालन करें और हादसों में कमी आ सकें. साथ ही जो भी नियमों का उल्लंघन करेगा उसके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही है।

editor

Related Articles