◆ नगर को दी सौगातों पर किया आभार व्यक्त:-
डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)| प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के नगर आगमन पर युवा मोर्चा डिंडौरी के द्वारा रोड शो, आमसभा के दौरान भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में वोट देने का आग्रह करने आये मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ साथ सभी युवाओं ने उत्साह के साथ नगर भ्रमण किया व देश भक्ति के साथ साथ पार्टी के नारे लगाकर नगर में भाजपा की सरकार बनाने का डिंडौरी की जनता से आग्रह किया हेलिपैड में केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,भाजपा राष्ट्रीय मंत्री ओमप्रकाश धुर्वे,भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत सहित वरिष्ठजनों की उपस्थिति में भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अविनाश छावड़ा ने अपने साथियों के साथ मुख्यमंत्री जी का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया व हरा भरा मध्यप्रदेश के अंतर्गत चल रहे वृक्षारोपण की जानकारी दी। अविनाश छावड़ा ने कहा प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री जी के द्वारा नगर को अनेकों सौगातें दी गयी जिसमे जिला अस्पताल के बेड को 300 करना, नगर को मिनी स्मार्ट सिटी बनाना,मॉडल रोड निर्माण, माँ नर्मदा के सभी तटों के घाटों का निर्माण सहित विभिन सौगात देने उन्हें युवा मोर्चा की और कोटि कोटि धन्यवाद देता हूँ। उक्त कार्यक्रम में सुशील साहू,राजेन्द्र परमार,ऋतुराज टांडिया,राहुल पांडेय,पीताम्बर पराशर,तरुण ठाकुर,परसराम पाराशर,विवेक अहिरवार,शांतनु पाठक,कान्हा प्रश्नानी,चंदर सिंह परमार,मनी सैनी,कान्हा शर्मा,कृष्णा गोस्वामी,प्रशांत मिश्राअभिषेक मिश्रा,दवेंद्र श्रीवास,कान्हा तुरकेल,शिवम चौहान, आशीष यादव,दुर्गेश जोगी,सूरज यादव, सहित नगर व अन्य मंडलों से आये कार्यकर्ता उपस्थित रहे।