डिजिटल माध्यम से छात्र संघ चुनाव का आयोजन….
मतदान के प्रति जागरूकता के लिए छात्र संघ चुनाव….
रचित गवले स्कूल कैप्टन एवं सुजल परते वाइस कैप्टन निर्वाचित हुए….
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| राजूषा हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र—संघ चुनाव आयोजित किए गए। छात्र संघ का गठन विद्यालय प्रशासन में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए हर वर्ष किया जाता है। छात्र संघ चुनाव के द्वारा छात्र छात्राओं में मतदान का महत्व एवं मतदाता के अधिकारों से भी अवगत कराया गया है। मतदान प्रकिया पूर्णतया डिजिटल माध्यम से कराई गई , जो पेपर-लैस हुई। सर्वप्रथम उम्मीदवारो ने अपना नमांकन फार्म दाखिल किया और उसे नाम वापस लेने के लिए भी अवसर दिया गया।मतदान प्रकिया में छात्र छात्राओं को इंक के द्धारा उंगली में निशान भी लगवाया गया और उन्हें बताया कि कोई भी मतदाता इस निशान के रहने पर दोबारा वोट नहीं डाल सकते है। फिर उसके द्वारा डिजिटल माध्यम से टैबलेट का उपयोग कर वोटिंग मशीन से वोटिगं करवाई गई जिसमे उम्मीदवार की फोटो एवं उसका नाम भी प्रदर्षित हुआ। वोट डालने के बाद एक लम्बी बीप की आवाज भी सुनाई दी, जिससे मतदाता को स्पष्ट हो जाता है कि उसका मतदान सफलतापूर्वक हो गया है। इस सारी प्रक्रिया की तैयारी राजूषा स्कूल के शिक्षकों द्धारा की गई। स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं स्कूल सेक्टरी के साथ-साथ हाउस कैप्टन एवं उपकैप्टन का भी चुनाव किया गया।
ये रहे विजेता स्कूल कैप्टन के पद पर कक्षा ग्यााहवी का छात्र रचित गवले, स्कूल वाइस कैप्टन कक्षा दसवी का छात्र सूजल परते,स्कूल सेक्टरी के पद के लिए कक्षा नवमीं के श्रेयांष तेकाम विजयी रहीं। शाला के छात्र-छात्राओं में विभिन्न गतिविधियां, कौषल विकास एवं प्रतिस्पर्धा भावना बढ़ाने के लिए उन्हें यलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस एवं ब्लू हाउस में बाँटा गया है। यलो हाउस के कैप्टन पद पर कक्षा दसवी के छात्र जिसान खान तथा उपकैप्टन के पद पर कक्षा दसवी के गौरव निर्वाचित हुए। रेड हाउस कैप्टन पद पर कक्षा दसवी के लक्ष्मण एवं उपकैप्टन के पद पर कक्षा दसवी के दलवीर निर्वाचित हुईं। ग्रीन हाउस कैप्टन पद पर कक्षा दसवी के करूण एवं उपकैप्टन के पद पर कक्षा नवमीं के अभय पटैल निर्वाचित हुईं तथा ब्लू हाउस कैप्टन पद पर कक्षा दसवी की छा़त्रा चारू बैरागी एवं उपकैप्टन के पद पर कक्षा ग्यारहवी के हिमांषु राव निर्वाचित हुए। मतदान कराने से छात्र छात्राएं भविष्य में मतदान के प्रति जागरूक होते है और वोट की अहमियत को समझते हैं। शाला के प्राचार्य डाॅ. राजबहादुर सिहं राजपूत एवं शाला मतदान निर्वाचन अधिकारी स्वाती शुक्ला, मतदान निवार्चन नोडल प्रभारी स्वाती नामदेव व समस्त स्टाफ ने नवनिर्वाचित छात्र संघ कार्यकारिणी को बधाई दी।
Contents
डिंडौरी, रामसहाय मर्दन| राजूषा हायर सेकेण्डरी स्कूल में छात्र—संघ चुनाव आयोजित किए गए। छात्र संघ का गठन विद्यालय प्रशासन में विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लिए हर वर्ष किया जाता है। छात्र संघ चुनाव के द्वारा छात्र छात्राओं में मतदान का महत्व एवं मतदाता के अधिकारों से भी अवगत कराया गया है। मतदान प्रकिया पूर्णतया डिजिटल माध्यम से कराई गई , जो पेपर-लैस हुई। सर्वप्रथम उम्मीदवारो ने अपना नमांकन फार्म दाखिल किया और उसे नाम वापस लेने के लिए भी अवसर दिया गया।मतदान प्रकिया में छात्र छात्राओं को इंक के द्धारा उंगली में निशान भी लगवाया गया और उन्हें बताया कि कोई भी मतदाता इस निशान के रहने पर दोबारा वोट नहीं डाल सकते है। फिर उसके द्वारा डिजिटल माध्यम से टैबलेट का उपयोग कर वोटिंग मशीन से वोटिगं करवाई गई जिसमे उम्मीदवार की फोटो एवं उसका नाम भी प्रदर्षित हुआ। वोट डालने के बाद एक लम्बी बीप की आवाज भी सुनाई दी, जिससे मतदाता को स्पष्ट हो जाता है कि उसका मतदान सफलतापूर्वक हो गया है। इस सारी प्रक्रिया की तैयारी राजूषा स्कूल के शिक्षकों द्धारा की गई। स्कूल कैप्टन, वाइस कैप्टन एवं स्कूल सेक्टरी के साथ-साथ हाउस कैप्टन एवं उपकैप्टन का भी चुनाव किया गया।ये रहे विजेता स्कूल कैप्टन के पद पर कक्षा ग्यााहवी का छात्र रचित गवले, स्कूल वाइस कैप्टन कक्षा दसवी का छात्र सूजल परते,स्कूल सेक्टरी के पद के लिए कक्षा नवमीं के श्रेयांष तेकाम विजयी रहीं। शाला के छात्र-छात्राओं में विभिन्न गतिविधियां, कौषल विकास एवं प्रतिस्पर्धा भावना बढ़ाने के लिए उन्हें यलो हाउस, ग्रीन हाउस, रेड हाउस एवं ब्लू हाउस में बाँटा गया है। यलो हाउस के कैप्टन पद पर कक्षा दसवी के छात्र जिसान खान तथा उपकैप्टन के पद पर कक्षा दसवी के गौरव निर्वाचित हुए। रेड हाउस कैप्टन पद पर कक्षा दसवी के लक्ष्मण एवं उपकैप्टन के पद पर कक्षा दसवी के दलवीर निर्वाचित हुईं। ग्रीन हाउस कैप्टन पद पर कक्षा दसवी के करूण एवं उपकैप्टन के पद पर कक्षा नवमीं के अभय पटैल निर्वाचित हुईं तथा ब्लू हाउस कैप्टन पद पर कक्षा दसवी की छा़त्रा चारू बैरागी एवं उपकैप्टन के पद पर कक्षा ग्यारहवी के हिमांषु राव निर्वाचित हुए। मतदान कराने से छात्र छात्राएं भविष्य में मतदान के प्रति जागरूक होते है और वोट की अहमियत को समझते हैं। शाला के प्राचार्य डाॅ. राजबहादुर सिहं राजपूत एवं शाला मतदान निर्वाचन अधिकारी स्वाती शुक्ला, मतदान निवार्चन नोडल प्रभारी स्वाती नामदेव व समस्त स्टाफ ने नवनिर्वाचित छात्र संघ कार्यकारिणी को बधाई दी।