डिंडौरी(रामसहाय मर्दन)|जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती मंजूलता सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह कार्यक्रम के तहत कृषि विज्ञान केंद्र डिंडौरी में एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यशाला में पोषण परिचर्चा, पोषण कार्नर, पोषण मटका, पोषण वाटिका सहित अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की जांच, पोषण देखभाल, शीघ्र स्तनपान एवं केवल स्तनपान तथा आहार संबंधी विषयों पर जानकारी दी गई। आयोजित कार्यक्रम में व्यंजन प्रतियोगिता का आयोजन कर प्रतिभागियों को भोजन तैयार करने के तरीकों, मौसमी फल, हरी साग सब्जियां खाने के लिए जागरूक किया जाएगा। गर्भवती/धात्री माताओं को पौष्टिक भोजन के संबंध में समझाईस दी गई और किचन गार्डन के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रभारी कृषि विज्ञान केन्द्र डाॅ. पी.एल. अम्बूलकर, तकनीकी अधिकारी श्रीमती रेणु पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।